शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार शख्स की मौत पर बवाल, पटना पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप

1st Bihar Published by: Updated Sun, 20 Nov 2022 06:59:05 PM IST

शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार शख्स की मौत पर बवाल, पटना पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप

- फ़ोटो

PATNA: खबर राजधानी पटना से है, जहां एक युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा मचाया है। पुलिस ने शराब बेचने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हुई है। घटना से गुस्साए कैदी के परिजनों और सैकड़ों लोगों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घटना दानापुर थाना क्षेत्र के गांधी नगर की है।


बताया जा रहा है कि गांधी नगर गाभतल के रहने वाले दीनानाथ सिंह के बेटे उपेन्द्र सिंह को दानापुर पुलिस ने 20 लीटर शराब के साथ 15 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस की पूछताछ कर कानूनी प्रक्रिया के बाद 16 नवंबर को उसे न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजा दिया था। परिजनों ने बताया कि उपेंद्र सिंह जैसे ही बेऊर जेल की गेट पर पहुंचा, वहां बेहोश होकर गिर गया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया था, जहां शनिवार की देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उनके बेटे की बेरहमी से पिटाई की थी, जिससे उसे काफी अदरूनी चोटें आई थीं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से ही उपेंद्र सिंह की मौत हुई है। उधर, घटना के विरोध में बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतरे और सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान शव को सड़क पर रखकर लोगों ने आगजनी भी की। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।