1st Bihar Published by: Updated Tue, 21 Jan 2020 12:56:52 PM IST
- फ़ोटो
JAIPUR: फेसबुक पर बढ़ती लोकप्रियता की कीमत एक महिला को जान देकर चुकानी पड़ी. अपनी पत्नी की बढ़ती लोकप्रियता से नाराज पति ने साजिश के तहत पत्नी की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने की नियत से सिर को कुचल दिया.
मामला जयपुर के आमेर थाना इलाके की है, जहां पुलिस ने दिल्ली हाई-वे स्थित माता के मंदिर के पास सड़क किनारे महिला का खून से सना शव बरामद किया था. पास में ही महिला की स्कूटी और हेलमेट भी खून से सना मिला था. स्कूटी के आधार पर महिला की पहचान हुई थी. शव मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि शव की पहचान जयसिंहपुरा खोर निवासी नैना उर्फ रेशमा मंगलानी के तौर पर हुई है. रेशमा की हत्या के बाद उसकी पहचान छिपाने के इरादे से सिर को पत्थर से कुचल दिया था. पहचान होने के बाज रेशमा के परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया था. परिजनों ने बताया कि दो साल पहले ही दोनों ने गाजियाबाद में जाकर आर्य समाज में शादी की थी और फिर निकाह किया था. दोनों का 3 महीने का बेटा भी है.
पुलिस के मुताबिक अयाज अपनी पत्नी पर शक करता था. फेसबुक पर बढ़ती उसकी लोकप्रियता को देख बह परेशान रहता था. बार-बार मना करने के बाद भी रेशमा ने मोबाइल यूज करना कम नहीं किया तो उसने प्लान के तहत उसकी हत्या कर दी. रेशमा सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती थी. उसके फॉलोअर्स भी काफी संख्या में बढ़ रहे थे. इससे परेशान होकर अयाज ने उसकी हत्या कर दी.