शक्ति सिंह गोहिल को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी

शक्ति सिंह गोहिल को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी

PATNA :  बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि उनकी RT-PCR रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. 


बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने शुक्रवार को ट्वीट कर कोरोना से संक्रमित होने की बात कही. उन्होंने खुद ट्वीट कर लिखा कि 'आज मैंने कोरोना का RT-PCR टेस्ट करवाया तो मैं कोरोना से संक्रमित पाया गया हूं. आप सभी की शुभकामना के साथ कोरोना से भी लड़ लेंगे। कोई चिंता की बात नहीं है.'


बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता भी कोरोना की चपेट में आये. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस भी बिहार चुनाव के दौरान संक्रमित हुए. 


बिहार चुनाव के दौरान सभी सावधानी बरतने के बावजूद कई बड़े नेता संक्रमित हुए, जिसमें बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, सांसद राजीव प्रताप रूडी, वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी, बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन शामिल हैं. कई विधायक भी चुनाव के दौर में कोरोना पॉजिटिव हुए.