अखिल भारतीय सम्राट अशोक समता परिषद ने मनाया शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस

अखिल भारतीय सम्राट अशोक समता परिषद ने मनाया शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस

PATNA : राजधानी पटना स्थित विद्यापति भवन में सोमवार को अखिल भारतीय सम्राट अशोक समता परिषद द्वारा शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने किया। उपेंद्र कुशवाहा समेत कार्यक्रम में मौजूद परिषद के सदस्यों ने शहीद जगदेव प्रसाद के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।


इस मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायती राज व्यवस्था में आरक्षण लागू कर शहीद जगदेव प्रसाद के सपनों को साकार किया है। इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने जातीय जनगणना और कॉलेजियम सिस्टम की चर्चा करते हुए कहा कि जातीय जनगणना से हम अपना हक प्राप्त कर सकते हैं। वहीं कॉलेजियम सिस्टम में बदलाव पर जोर देते हुए कहा कि देश में गरीब और शोशित के बेटे को भी जज बनने का अधिकार मिलना चाहिए।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी और परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एमएलसी रामेश्वर कुमार महतो ने कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब दिल्ली की गद्दी पर बैठेंगे तभी जगदेव बाबू का सपना साकार होगा। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि आने वाले दिसंबर महीने में दिल्ली में सम्राट अशोक समता परिषद का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित होगा।