PATNA: बिहार के युवाओं के लिए जूनियर इंजीनियर बनने का सुनहरा मौका है. शहरी विकास विभाग ने जूनियर इंजीनियर के 463 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है. इसको लेकर अभ्यर्थी 19 दिसंबर से 8 जनवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.
27 हजार रुपए मिलेगी सैलेरी
चयन होने के बाद 27 हजार रुपए सैलरी मिलेगी. इस पद के लिए जो अभ्यर्थी सिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का पॉलिटेक्निक डिप्लोमा किए हो वह आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 37 साल होनी चाहिए. वही, महिलाओं को उम्र सीमा में तीन साल की छुट मिली है. महिला अभ्यर्थी 40 साल की उम्र तक आवेदन कर सकती है.
मेरिट लिस्ट पर होगी बहाली
अभ्यर्थी विभाग के आधिकारिक वेबसाइट urban.bih.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों चयन मेरिट लिस्ट पर किया जाएगा. वही, नगर विकास विभाग में कुल 1056 पदों पर बहाली होने वाली है. जिन पोस्ट पर बहाली निकली है, उनमें अधीक्षण अभियंता, सहायक अभियंता, कार्यपालक अभियंता, जूनियर इंजीनियर, चीफ टाउन प्लानर, एसोसिएट टाउन प्लानर, असिस्टेंट टाउन प्लानर, सचिवालय सहायक, अपर डिवीजन क्लर्क, निजी सहायक, स्टेनोग्राफर, लोअर डिवीजन के पद शामिल हैं.