समाजसेवी अजय सिंह ने मदद के बढ़ाए हाथ, पुलिस और आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को सौंपा जंपिंग गद्दा Success Story: पुलिस ने मांगी रिश्वत तो लड़की ने शुरू कर दी UPSC की तैयारी, पहले IPS बनीं; फिर IAS बनकर पिता का सपना किया साकार JEE Main 2025: जेईई मेन में VVCP के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम, जिले के टॉप थ्री पर कब्जा BIHAR NEWS: बिहार के गरीबों के लिए 2102 करोड़ रू की मंजूरी, जल्द ही खाते में जायेगी राशि, डिप्टी CM ने PM मोदी को कहा 'धन्यवाद' Chanakya Niti: दौलत, औरत और औलाद ...चाणक्य ने इन्हें क्यों बताया अनमोल? नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग!
SIWAN : आरजेडी के दिवंगत नेता और देशभर में चर्चित बाहुबली रहे शहाबुद्दीन की बेटी का निकाह औऱ बेटे के वलीमा की शाही तरीके से तैयारी चल रही है. 15 नवंबर को उनके पैतृक गांव प्रतापपुर में शादी औऱ वलीमा दोनों एक साथ होने जा रही है. दिवंगत शहाबुद्दीन ने इसमें शामिल होने के लिए देश भर के अपने करीबियों को न्योता दिया है. शहाबुद्दीन के परिजनों ने बॉलीवुड के कई सितारों को भी निमंत्रण भेजा है, जिसमें शाहरूख खान का भी नाम शामिल है.
बेटी की शादी और बेटे का वलीमा
15 नवंबर को शहाबुद्दीन की बड़ी बेटी हेरा शहाब की बरात मोतिहारी से आयेगी. मोतिहारी के सैयद इफ्तिखार खान के बेटे मो. शादमान के साथ उनकी शादी होने वाली है. दुल्हा और दुल्हन दोनों ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है. उसी दिन शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा का वलीमा यानि रिसेप्शन भी होगा. दरअसल शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा एक महीने पहले अक्टूबर में हुई थी. लेकिन उनका रिसेप्शन नहीं हुआ था. अब बेटी की शादी के दिन ही बेटे का रिसेप्शन होना तय हुआ है. प्रतापपुर में शाही तरीके से दोनों कार्यक्रमों को करने की तैयारी की जा रही है.
5 एकड़ में पंडाल, बंगाल-यूपी से आयेंगे खानसामे
प्रतापपुर में लगभग पांच एकड़ जमीन में विशाल पंडाल लगाया जा रहा है. पिछले 15 दिनों से इसे सजाने संवारने का काम लगातार चल रहा है. 15 नवंबर को दिन के 12 बजे से ही कार्यक्रम शुरू हो जायेगा. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा खुद सारा काम कराने में लगे हैं. शहाबुद्दीन के भांजे मो. नदीम ने बताया कि हजारों लोगों के लिए खाने का इंतजाम किया जा रहा है. खाना बनाने के लिए खास कुक को बुलाया गया है. बंगाल औऱ उत्तर प्रदेश से कुक आयेंगे जो खास पकवान बनायेंगे. परिजनों ने बताया कि शादी औऱ वलीमा में आम से लेकर खास मेहमान आयेंगे लेकिन खाने के लिए सबके लिए एक जैसा इंतजाम है. शाकाहारी और मांसाहारी लोगों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जा रही है.
बॉलीवुड के सितारों को न्योता
शहाबुद्दीन की बेटी की शादी औऱ बेटे के वलीमा के लिए खास मेहमानों को न्योता भेजा गया है. उनके परिजनों ने बॉलीवुड के सितारों शाहरूख खान औऱ संजय दत्त को भी निमंत्रण पत्र भेजा है. परिजनों का कहना है कि शाहरूख खान औऱ संजय दत्त का दिवंगत शहाबुद्दीन के साथ करीबी रिश्ता था इसलिए दोनों को न्योता भेजा गया है. इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव से लेकर मुंबई के विधायक अबु आजमी को निमंत्रण दिया गया है. बाहर से आने वाले गेस्ट के लिए पटना के साथ साथ गोरखपुर में लक्जरी गाड़ियां रखी गयी हैं, जो उन्हें एयरपोर्ट से प्रतापपुर लेकर आय़ेंगी. शहाबुद्दीन के परिजनों ने सिवान के लगभग सभी होटलों को दो दिनों के लिए बुक कर लिया है.