1st Bihar Published by: Updated Sat, 23 Apr 2022 04:49:56 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार के दौरे पर हैं। पटना पहुंचे अमित शाह से आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुलाकात की। नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट पहुंचकर अमित शाह का स्वागत किया और उसके बाद उन्होंने अपना ठिकाना भी बदल दिया है। नीतीश कुमार 7 सर्कुलर रोड आवास में शिफ्ट कर गए हैं। 1 अणे मार्ग स्थित आवास से लगभग सभी सामान लाए जा चुके हैं, सीएम नीतीश कुमार भी शाम 8 बजे अपने नए आवास 7 सर्कुलर में शिफ्ट हो जाएंगे।
दरअसल, नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं थे तब उन्होंने 7 सर्कुलर को अपना ठिकाना बनाया था। नीतीश कुमार के 7 सर्कुलर में रहते बंगले के अंदर बहुत सारा काम भी कराया गया था। अब एक बार फिर नीतीश कुमार 7 सर्कुलर आवास में शिफ्ट हो गए हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 7 सर्कुलर आवास में शिफ्ट होने की चर्चा काफी अरसे से हो रही थी। पिछले दिनों इस बंगले में मेंटेनेंस के काम शुरू हुआ था तभी इसकी चर्चा होने लगी थी। चर्चा थी कि 7 सर्कुलर आवास में शिफ्टिंग के पीछे मुख्यमंत्री आवास में रिपेयरिंग बड़ी वजह है। एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में रिपेयरिंग समेत और भी काम कराए जाने हैं।