शादी करने के लिए पटना में ही तेजस्वी ने कर ली थी तैयारी, राबड़ी के साथ भरकर गया था सूटकेस

शादी करने के लिए पटना में ही तेजस्वी ने कर ली थी तैयारी, राबड़ी के साथ भरकर गया था सूटकेस

PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के शादी के बारे में हर पल खबर सामने आ रही है. पहले हमने आपको ये बताया कि कैसे तेजस्वी सगाई नहीं सीधे शादी करने जा रहे हैं. शादी कल दिल्ली में है. इस शादी की सारी तैयारी दिल्ली में नहीं बल्कि पटना में ही हुई है. विधानसभा का सत्र खत्म होने के बाद ही तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी दिल्ली के लिए निकल गये थे. 


लेकिन उनके साथ सामानों की लंबी लिस्ट थी. राबड़ी देवी के साथ ढेर सारा सूटकेस था. माना जा रहा है कि इस शादी की तैयारी पहले ही कर ली गई थी. और सारी खरीददारी पटना में ही की गई थी. यह सब बहुत सीक्रेट तरीके से की गई थी. किसी को इसकी भनक नहीं हुई. 


बता दें कि तेजस्वी यादव जिस लड़की से शादी कर रहे हैं वह दिल्ली की है, उसका नाम राजश्री है . राजश्री और तेजस्वी में काफी पहले से निकटता है. तेजस्वी की दुल्हन बनने वाली राजश्री दिल्ली की रहने वाली है, हालांकि वह मूलरूप से हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली हैं.


इससे पहले तेजस्वी यादव की बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने सगाई की खबरों से इंकार किया था. शादी समारोह को बेहद गोपनीय रखा गया है. इसी के साथ ही दिल्ली में हो रही शादी में मेहमानों की संख्या भी सीमित रहेगी. मेहमानों की संख्या को 50 के आसपास बताई जा रही है.


शादी को लेकर नजदीकी रिश्तेदार भी कुछ नहीं बोल रहे हैं. यहां पटना में जब फर्स्ट बिहार के संवाददाता दस सर्कुलर राबड़ी आवास पहुंचे तो वहां सन्नाटा था. गार्ड भी कुछ बताने से इनकार कर रहे थे. हालांकि तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर इस खबर की पुष्टि कर दी है.