NAWADA: शादी का झांसा देकर यौन शोषण जैसी घटनाएं आए दिन सामने आती है. नवादा से भी ऐसी ही घटना सामने आई है, जहां लड़के ने पहले अपनी प्रेमिका को प्यार के जाल में फंसाया. फिर शादी का झांसा देकर दो साल तक उसके साथ यौन शोषण किया. हद तो तब हो गई जब शादी की बात कहने पर लड़के ने लड़की के परिवारवालों से 10 लाख रुपये की मांग कर डाली.
घटना नवादा जिले के रजौली प्रखण्ड की है. बताया जा रहा है कि राजौली प्रखण्ड के परांचक गांव के रहने वाले एक युवक ने पहले एक लड़की को प्रेम के जाल में फंसाया फिर उसके साथ शादी करने का झूठा वादा किया. आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक ने लड़की के साथ 2 साल तक यौन शोषण किया. हद तो तब हो गई जब लड़की के परिजनों ने लड़के से जब शादी की बात की तब उसने शादी करने के एवज में दहेज मांगी.
बताया जा रहा है कि लड़के ने लड़की के पिता से 10 लाख रुपये की दहेज की मांग की है. लड़की के पिता गरीब मजदूर हैं, और वो इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थ हैं. आरोप है कि दहेज देने से इनकार करने पर लड़का और उसके परिवारवाले लड़की के पूरे परिवार को धमकी दे रहे हैं. इस मामले में महिला थाने में पीड़ित की ओर से लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.