सीट शेयरिंग की रस्साकसी के बीच कांग्रेस ने बुलाई बड़ी बैठक, राहुल गांधी और खड़गे समेत मौजूद रहेंगे यह दिग्गज

सीट शेयरिंग की रस्साकसी के बीच कांग्रेस ने बुलाई बड़ी बैठक, राहुल गांधी और खड़गे समेत मौजूद रहेंगे यह दिग्गज

DELHI : देश में इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं। इस चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल अपनी अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई है। ऐसे में देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस चुनाव को लेकर बैठकों का दौर शुरू कर दिया। ऐसे में अब आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में इस चुनाव को लेकर बनाए गए समन्वयकों की टीम के साथ बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में कैंडिडेट के नाम समेत कई मुद्दों पर बातचीत की जाएगी।


मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के 29 समन्वयकों की बैठक शुक्रवार को दिल्ली में होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में यह बैठक होगी। इसमें पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी भी उपस्थित रहेंगे।


कांग्रेस ने पूर्व और वर्तमान विधायकों को लोकसभा क्षेत्रों का समन्वयक बनाया है। प्रदेश कांग्रेस की चुनाव समिति ने इन्हें 31 जनवरी तक आवंटित लोकसभा क्षेत्र की बैठक करके संभावित प्रत्याशी के नाम पर चर्चा कर देने के लिए कहा है। इसके लिए पूर्व और वर्तमान सांसद, विधायक, जिला पदाधिकारियों की समिति भी बनाई गई है।


उधर, सभी समन्वयकों से कहा गया है कि एक नाम पर सहमति बनाने का प्रयास करें। प्रदेश पदाधिकारियों का कहना है कि कुछ सीटों के प्रत्याशी फरवरी में घोषित किए जा सकते हैं। दिल्ली में होने वाली बैठक में समन्वयकों की चुनाव को लेकर भूमिका और भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी को लेकर चर्चा होगी।