स्कूल से भागकर नहाने गये 5 छात्र नदी में डूबे, 2 की मौत, तैरकर बाहर निकले 3 बच्चे

स्कूल से भागकर नहाने गये 5 छात्र नदी में डूबे, 2 की मौत, तैरकर बाहर निकले 3 बच्चे

BEGUSARAI: बेगूसराय में गंगा नदी में नहाने के दौरान 5 छात्र डूब गये। इस दौरान 3 छात्र तैरकर बाहर निकल गये लेकिन 2 छात्रों की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद  दोनों शव को नदी से बाहर निकाला। घटना से परिजनों में बीच कोहराम मचा हुआ है वहीं गांव में मातम का माहौल है। 


घटना साहेबहपुर कमाल थाना क्षेत्र के ज्ञान तोल बहलोरिया गंगा घाट की है। बताया जाता है कि पंचवीर पंचायत के फतेहपुर गांव से 5 बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल गए हुए थे। पांचों बच्चे स्कूल में किताब कॉपी रखकर ज्ञानपुर बहलोरिया गंगा घाट नदी नहाने के लिए चले गए।  सत्यपाल महतो के 14 वर्षीय पुत्र मधुसूदन कुमार, विजय चौधरी के 14 वर्षीय पुत्र हरेराम कुमार अपने तीन अन्य साथियों के साथ नदी में स्नान कर रहा था। 


तभी जेसीबी से काटे गए गहरे गड्ढे में दोनों चला गया और डूब गया। इस दौरान 3 छात्र किसी तरह तैरकर बाहर आ गए। लेकिन पानी भरे गड्ढे में डूबने से मधुसूदन कुमार और हरेराम कुमार की मौत हो गई। दोनों मृतक पांचवी कक्षा का छात्र था। दोनों के डूबने की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद दोनों शव को बाहर निकाला गया। 


घटना की सूचना पर साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को भी दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।