ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा

स्कूल परिसर में खेल रहे बच्चे को एयरगन से मारी गोली, मौत के बाद तीन युवक फरार, दो को ग्रामीणों ने पकड़ा

1st Bihar Published by: ALOK KUMAR Updated Wed, 29 Dec 2021 09:46:45 PM IST

स्कूल परिसर में खेल रहे बच्चे को एयरगन से मारी गोली, मौत के बाद तीन युवक फरार, दो को ग्रामीणों ने पकड़ा

- फ़ोटो

BETTIAH: इस वक्त की बड़ी खबर बेतिया से आ रही है जहां स्कूल परिसर में खेल रहे बच्चे को कुछ युवकों ने एयरगन से गोली मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन युवक मौके से फरार हो गये है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेतिया अनुमंडल के श्रीनगर थाना क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय शाह टोली में बुधवार को खेल रहे दस वर्षीय बच्चे को कुछ युवकों ने एयरगन से गोली मार दी। गर्दन में गोली लगने से बिन्द टोली वार्ड 12 निवासी रकटू मुखिया के पुत्र भुटन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।


घटना की सूचना पर पहुंची श्रीनगर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन मौके से फरार हो गये। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल में भेज दिया गया है।


बताया जाता है कि सामुदायिक भवन में प्राथमिक विद्यालय चलता है। जहां दो शिक्षिका कार्यरत है। बुधवार को बारिश होने की वजह से विद्यालय में बच्चों की संख्या कम थी। करीब दर्जन भर बच्चे विद्यालय परिसर में खेल रहे थे। तभी इसी दौरान कुछ युवक एयर गन लेकर पहुंच गये। खेल-खेल में भुटन के गर्दन पर एयरगन सटाकर उसे डराने लगे।


 इस बीच एयरगन का ट्रिगर दब गया और गोली बच्चे को लग गयी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। तभी शोर होने पर ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ लिया। तभी घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। इस दौरान अन्य तीन युवक मौके से फरार हो गया। 


थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस मामले में अर्जुन कुमार तथा बुधन चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि तीन युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का हाल बेहाल है। परिजन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।