सावन की अंतिम सोमवारी कल, लाखों शिव भक्तों ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, देवघर के लिए हुए रवाना

सावन की अंतिम सोमवारी कल, लाखों शिव भक्तों ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, देवघर के लिए हुए रवाना

BHAGALPUR: कल सावन की अंतिम सोमवारी है। भागलपुर के सुलतानगंज स्थित अजगैविनाथ धाम से लाखों श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के बाद जल भरकर भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए रविवार को देवघर के बैधनाथ धाम के लिए रवाना हो गए।


सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर गंगा घाट पर महिला श्रद्धालुओं की भारी संख्या देखी गई। वहीं डाक बम की संख्या भी काफी अधिक रही। बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, यूपी, दिल्ली, नेपाल समेत देश के अन्य हिस्सों से पहुंचे कांवरिया अजगैविनाथ धाम उत्तर वाहनी गंगा से जल लेकर देवघर बैधानथ धाम बोल बम व हर हर महादेव के जयकारों के साथ रवाना हुए।


सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर सुलतानगंज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कांवरियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर पुलिस और प्रशासन के लोग नजर बनाए हुए हैं। गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।