बिहार: सत्तू फैक्ट्री में हुआ जबरदस्त धमाका, आधा दर्जन मजदूर झुलसे, संचालक फरार

बिहार: सत्तू फैक्ट्री में हुआ जबरदस्त धमाका, आधा दर्जन मजदूर झुलसे, संचालक फरार

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में एक सत्तू फैक्ट्री में तेज आवाज के साथ गैस का रिसाव होने लगा.  रिसाव के साथ अचानक आग पकड़ ली. इस क्रम में आग की चपेट में आने से काम कर रहे आधा दर्जन मजदूर झुलस गये. सभी झुलसे हुए लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.


यह घटना मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र के दरियापुर कफेन पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर सात के मधौल स्थित एक सत्तू फैक्ट्री में हुई है. बताया जा रहा है घटना के बाद फैक्ट्री का शटर गिराकर संचालक फरार हो गया. इस घटना के बाद आसपास के लोगों में भगदड़ मच गयी. 


बताया जा रहा है कि सत्तू फैक्ट्री में चना को उबालने के लिए गैस चालू किया गया. इसी बीच पाइप से गैस का रिसाव होने लगा. फिर तेज ताप के कारण उसमें से आग की लपटें निकलने लगीं. इसके बाद वहां भगदड़ मच गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना में करीब आधा दर्जन मजदूर घायल है. घटना को लेकर तुर्की ओपी प्रभारी रवि प्रकाश ने तीन लोगों के झुलसने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि फिलहाल फैक्ट्री का शटर गिराकर संचालक फरार है. आगे की कार्रवाई हो रही है. 


इस घटना में श्तानीय लोगों की भीड़ जुट गई. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. और घायल मजदूरों को अंदर से बहार निकाला.