बिहार : ससुराल वालों की खौफनाक करतूत, पहले महिला को बेरहमी से पीटा, फिर जिंदा जलाकर की हत्या

बिहार : ससुराल वालों की खौफनाक करतूत, पहले महिला को बेरहमी से पीटा, फिर जिंदा जलाकर की हत्या

MUNGER : बिहार में एक बार फिर ससुराल वालों की खौफनाक कहानी सामने आई है. दरअसल, पैसे के लालच में एक महिला के ससुराल वालों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की. इतने से भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने उसे जिंदा जलाकर मार डाला. जैसे ही मृतका का पूरा परिवार पुलिस को लेकर पहुंचा तो ससुराल वाले भाग निकले.


घटना मुंगेर जिले के गंगटा थाना क्षेत्र के बनाहरा पंचायत के महिमचक गांव की है. मृतका की पहचान बनगामा गांव निवासी राजेश कुमार सिंह उर्फ पन्ना सिंह की बेटी साक्षी देवी के रूप में की गई है. मृतका के मायके वालों को जब घटना की सूचना मिली तब वे महिमचक गांव पहुंचे. अपनी बेटी का जला हुआ शव देखकर साक्षी के माता-पिता दहाड़ मार कर रोने लगे. पुलिस ने शव को बरामद कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. पन्ना सिंह ने बताया कि साक्षी की शादी 29 मई 2014 को महिमाचक निवासी सुभाष चंद्र सिंह उर्फ पालो सिंह के पुत्र प्रणय कुमार से हुई थी. साक्षी के दो बच्चे भी हैं. एक 6 साल का और दूसरा 4 महीने का है. 


साक्षी की मां सुनीता देवी ने बताया कि शादी के बाद से ही दामाद और साक्षी की सास उसे प्रताड़ित किया करते थे. तीन साल पहले उन्होंने जबरन साक्षी के नाम जमा FD तोड़कर डेढ़ लाख रुपए की निकासी कर ली थी. सारे पैसे हथियाने के बाद भी प्रणय कुमार और उसकी मां बेरहमी से साक्षी को पीटते थे. 


परिजनों ने बताया कि प्रणय कुमार रांची में प्रेस में काम करता था. साक्षी को भी रांची ले गया था, लेकिन वहां भी उसके साथ मारपीट करता था. कुछ दिन बाद उसने उसे अपने घर मुंगेर में लाकर छोड़ दिया था. वहां भी सास-ससुर उसे प्रताड़ित करते थे. साक्षी का ननिहाल ससुराल से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर देवरिया गांव है. साक्षी अपने नानी घर में ही पली-बढ़ी थी. 


इधर घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि जलाने के पहले ससुराल वालों ने उसे बुरी तरह पीटा था, और उसके दांत भी तोड़ डाले थे. साक्षी की मां ने दामाद प्रणय कुमार, ससुर सुभाष चंद्र सिंह, सास कृष्णा देवी, भैंसुर पंकज सिंह, देवर प्रवीण और देवरानी पर केस दर्ज किया है. पुलिस ने लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.