सासाराम : टोल प्लाजा में रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग, एक्शन में आयी पुलिस ने पिस्टल-कारतूस के साथ दबोचा

सासाराम : टोल प्लाजा में रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग, एक्शन में आयी पुलिस ने पिस्टल-कारतूस के साथ दबोचा

SASARAM: सासाराम में टोल प्लाजा पर रंगदारी कर रहे दो अपराधियों को पुलिस ने रंगे हाथ धर दबोचा है। अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए मौके पर फायरिंग भी की। लेकिन पुलिस की तत्परता से अपराधी पकड़ लिए गए। अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार बरामद किया है।


सासाराम के शिवसागर थाना अंतर्गत NH-2 पर स्थित टोल प्लाजा पर रंगदारी मांगने और फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को धर दबोचा है। इसके पास से एक पिस्टल तथा 18 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।


एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की। लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधी को धर दबोचा तथा उसके हथियार भी मिले हैं। उन्होनें बताया कि  गिरफ्तार चंद्रशेखर कुमार उर्फ बबली बम्हौर और दूसरा सूरज कुमार शिवसागर का ही रहने वाला है। यह लोग टोल प्लाजा पर धौंस जमा कर रंगदारी वसूलने के फिराक में थे।