SASARAM : सासाराम से बड़ी खबर सामने आ रही है।अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। आपसी विवाद में घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है।
सासाराम के सूर्यपूरा थानाक्षेत्र के नीमा में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। जहां अपराधियों ने नीतीश यादव नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। मृतक नीतीश यादव कई मामलों में जेल की सजा भी काट चुका है। गैंगवार में हत्या की वारदात को अंजाम देने की आशंका जतायी जा रही है।
हत्या की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है। हत्या की वारदात के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। फिलहाल पुलिस मौके पर कैंप कर रही है।