SASARAM : बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाएं इन दिनों पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई हैं. सूबे में लॉ एंड आर्डर की स्थिति नाजुक है. ताजा मामला सासाराम का है. जहां दिनदहाड़े लूट के दौरान अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात रोहतास जिले के सासाराम इलाके की है. जहां बिक्रमगंज थाना इलाके के मैघरा मोड़ के पास अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. मिली जानकारी के मुताबिक लूट के दौरान अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर और खलासी को गोली मार दी. इस घटना में गोली लगने के कारण खलासी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायल ड्राइवर को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मृतक खलासी आजमगढ़ का रहने वाला था. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि घायल ड्राइवर का इलाज बिक्रमगंज के प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है.