SASARAM : जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है, आए दिन अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस लाचार नजर आ रही है.
ताजा मामला जिले के शिवसागर थाना इलाके के गिरधरिया मोड के पास की है. जहां अपराधियों ने सब्जी कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है.
खबर के मुताबिक बुधवार की देर रात चोरों ने सब्जी कारोबारी सुरेंद्र प्रसाद के घर में हमला बोल दिया और विरोध करने पर कारोबारी के पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. चोरों ने सुनीता देवी के सिर में गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद चोर लाखों का सामान लेकर चलते बने. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.