SASARAM : बिहार में बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सासाराम से जहां अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी है. दिनदहाड़े हुई इस बड़ी वारदात के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
दिनदहाड़े मारी गोली
वारदात रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना इलाके की है. जहां सर्वानंदडिह में बदमाशों ने दो लोगों को दिनदहाड़े गोली मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक चाचा-भतीजे को गोली मारी गई है. बताया जा रहा है कि गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. आनन फानन में दोनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जमीन विवाद में मारी गोली
वारदात के बाद से इलाके में काफी तनावपूर्ण स्थिति है. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हुई थी. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के चाचा और भतीजे को गोली मार दी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जयत हुई है.