सासाराम में भिड़े दो पक्ष, कई राउंड हुई फायरिंग, 5 घायल

1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Fri, 10 Jan 2020 07:49:16 AM IST

सासाराम में भिड़े दो पक्ष, कई राउंड हुई फायरिंग, 5 घायल

- फ़ोटो

SASARAM : बड़ी खबर सासाराम से आ रही है, जहां आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. इस दौरान दोनों पक्षों के तरफ से कई राउंड फायरिंग भी की गई है, जिसमें पांच लोग घायल हो गए हैं.

घटना नासरीगंज थाना के अमियावर की है, जहां लंबे समय से चल रहे विवाद को लेकर दो पक्ष गुरुवार की रात आपस में भिड़ गए, और मामला मारपीट तक जा पहुंचा. देखते ही देखते दोनों पक्षों ने बंदूके निकाल ली और फायरिंग करने लगे, जिसमें पांच लोग घायल हो गए.

सभी घायलों को इलाज के लिए डिहरी के निजी अस्पताल में लाया गया है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है. वहीं पुलिस ने घटनास्थल से एक राइफल बरामद किया है.