SASARAM : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सासाराम से जहां सरकारी अफसरों को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा है. आक्रोशित लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी की जमकर पिटाई की है. घटनास्थल पर इस वक्त अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश में जुटी हुई है.
घटना रोहतास जिले के सासाराम इलाके की है. जहां करगहर के सेमरी में प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को आक्रोशित लोगों ने निशाना बनाया है. मिली जानकारी के मुताबिक करगहर के BDO और CO के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की हुई है. बताया जा रहा है कि बीडीओ की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई है. गाड़ी में तोड़फोड़ लार ;लोगों ने उसे क्षतिग्रस्त कर दिया है.
घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि BDO और CO तालाब के आसपास से अतिक्रमण हटाने गए थे. इस कार्रवाई से नाराज स्थानीय लोगों ने उनके ऊपर हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और फिर मारपीट और धक्का-मुक्की भी की. उन्होंने बताया कि आरोपियों को चिन्हित कर उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.