SASARAM: सासाराम में 30 सितंबर को एक नर्तकी की हत्या की गयी थी। इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वही पुलिसिया दबिश को देखते हुए आरोपी पति ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
बता दें कि नर्तकी आरती कुमारी की हत्या उसके पति आदित्य कुमार सिंह ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर की थी। 3 साल पहले एक नाच प्रोग्राम के दौरान आरती की मुलाकात भोजपुर जिले के रहने वाले आदित्य कुमार सिंह से हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच प्यार का परवान ऐसा चढ़ा कि दोनों ने शादी रचा ली। जिसके बाद आरती ने एक बच्चे को जन्म दिया। लेकिन पिछले एक साल से आदित्य ने आरती से दूरी बना ली और खर्च देना भी बंद कर दिया।
जिसके बाद परेशान नर्तकी आरती फिर से अपने पुराने धंधे में लौट आई। आरती के इस कदम से पति आदित्य गुस्सा हो गया। आदित्य अपने एक साथी मंजय कुमार के साथ मिलकर आरती की हत्या का प्लान बनाया। किसी तरह बहला-फुसला कर आरती को अपने साथ ले गया और सुनसान जगह करबंदिया के पास लाया और गोली मारकर हत्या कर सड़क किनारे फेंक दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस छानबीन शुरू की और वारदात में शामिल मंजय कुमार को उत्तर प्रदेश के विंध्याचल के पास से गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस के दबिश को देखते हुए आदित्य कुमार सिंह ने भी कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। जिसके बाद आदित्य को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की। एसपी रौशन कुमार ने बताया कि बहुत कम समय में इस मामले का उद्भेदन किया गया है।