ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई, Mule Account गिरोह का भंडाफोड़; 7 गिरफ्तार बिहार चुनाव 2025 की पहली रैली में नीतीश कुमार बोले – अब बिहार में नहीं है डर, हर गांव तक पहुंचा विकास; लालू के समय होता था यह काम Bihar Election 2025: बिहार के चुनावी समर में मायावती की पार्टी, BSP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट Bihar Election 2025: बिहार के चुनावी समर में मायावती की पार्टी, BSP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट Bihar News: देश से विदेश तक साइबर ठगी का जाल, बिहार में NGO के खाते में आए करोड़ों रुपए; खुलासे से हड़कंप Bihar Politics : बिहार के डिप्टी सीएम की संपत्ति में बड़ा खुलासा, पत्नी निकली आगे; राइफल और रिवॉल्वर के भी शौकीन; जानिए पूरी डिटेल्स Bihar Election 2025: बिहार में नामांकन के दौरान दो पार्टियों के समर्थकों के बीच भिड़ंत, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज Chhath Puja 2025: छठ पूजा में नाक से मांग तक सिंदूर क्यों लगाती हैं महिलाएं? जान लें क्या है इसका कारण Green Crackers: क्या है ग्रीन पटाखा, बाकी से क्यों है अधिक कीमत? जानें पूरी डिटेल FSSAI Act 2006 : “FSSAI ने ORS शब्द पर लगाया प्रतिबंध, केवल इन उत्पादों पर ही लगेगा यह टैग; जानिए वजह

राशि के अनुसार ऐसे करें कल मां सरस्वती की पूजा, नौकरी- कारोबार और शिक्षा में आ रही समस्या होगी दूर

1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Jan 2020 12:22:33 PM IST

राशि के अनुसार ऐसे करें कल मां सरस्वती की पूजा, नौकरी- कारोबार और शिक्षा में आ रही समस्या होगी दूर

- फ़ोटो

DESK : माघ के शुक्ल पक्ष के पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है. इस दिन विद्या की देवी माने जाने वालीं मां सरस्वती की आराधना की जाती है. इस दिन से ही बसंत ऋतु की शुरुआत हो जाती है. लोग पीले रंग का वस्त्र धारण कर सरस्वती मां की पूजा करते हैं. इस बार पंचमी तिथि 29 जनवरी यानि आज 10 बजकर 46 मिनट से ही शुरू हो गई है जो 30 जनवरी को सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर खत्म होगी. लेकिन हिंदू धर्म में सूर्योदय की तिथि को देखा जाता है, जिस कारण से बसंत पंचमी 30 जनवरी को मनाई जाएगी. 

इस बार की बसंत पंचमी खास है क्योंकि सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि का दो शुभ संयोग बन रहा है. सिद्धि और सर्वार्थसिद्धि योग को विद्यारंभ, यज्ञोपवीत, विवाह जैसे संस्कारों और अन्य शुभ कार्यों के लिए श्रेष्ठ माना जाता है. 

पूजा विधि-

1. पीले, बसंती या सफेद वस्त्र धारण कर उत्तर दिशा की ओर मुख करके पूजा करें.

2. मां सरस्वती को पीला वस्त्र बिछाकर उस पर स्थापित करें और रोली मौली, केसर, हल्दी, चावल, पीले फूल, पीली मिठाई, मिश्री, दही, हलवा आदि प्रसाद के रूप में उनके पास रखें.

3. ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः का जाप हल्दी की माला से करें.

राशि के अनुसार पूजा करने से मिलनेगा मनचाहा फल

1. मेष

मेष राशि के जातक बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की आराधना करते हुए सरस्वती कवच का पाठ करें.

2. वृषभ

इस राशि वाले जातक माता सरस्वती की पूजा करते समय पीले रंग के चावल का भोग लगाएं. इससे उनकों मनचाहा वर मिलेगा.

3. मिथुन

मिथुन राशि के जातक मां सरस्वती की पूजा करने के बाद गायत्री मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से उनके घर में धन-धान्य का भंडार रहेगा.

4. कर्क

कर्क राशि के लोग बसंत पंचमी के दिन माता को पूजा के बाद सफेद रंग का चंदन और सफेद फूल चढ़ाएं. ऐसा करने से मां की कृपा हमेशा बनी रहेगी और ज्ञान बढ़ेगा.

5. सिंह

सिंह राशि के लोग मां सरस्वती की पूजा के बाद खीर का भोग लगाएं या पीले रंग की कोई मिठाई चढ़ाए. ऐसा करने से आपके नौकरी और व्यवसाय में आ रही समस्या दूर हो जाएगी. 

6. कन्या

कन्या राशि के जातक बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती को सफेद रंग का फूल चढ़ाए और सरस्वती मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से घर में शांति रहेगी.

7. तुला

तुला राशि के जातक बसंत पंचमी के दिन माता की विधि-विधान से पूजा करें और सफेद चंदन लगाएं. यही चंदन को अपने सिर पर भी लगाएं. ऐसा करने से आप पर माता की कृपा बनी रहेगी. 

8. वृश्चिक

वृश्चिक राशि के जातक मां सरस्वती की पूजा के बाद सरस्वती मंत्र का जाप करें और जरूरतमंद बच्चों को पढ़ने की वस्तु दान करें, ऐसा करने से इनके रुके काम हो जाएंगे. 

9. धनु

धनु राशि के जातक माता सरस्वती की पूजा के साथ भगवान गणेश की भी पूजा-अर्चना करें. ऐसा करने से आपका ज्ञान बढ़ेगा.  

10. मकर

मकर राशि के जातक बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने के  साथ ही साथ पांच कन्याओं को पीले रंग का वस्त्र दान करें. ऐसा करने से आपको रुके कामों में सफलता मिलेगी.

11. कुंभ

कुंभ राशि के जातक माता सरस्वती की कृपा पाने के लिए जरूरतमंदो को अनाज का दान करें. ऐसा करने से आपके आसपास की नकारात्मक उर्जा दूर होगी.

12. मीन

मीन राशि के जातक बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की कृपा पाने के लिए सफेद चंदन के माला से 108 बार सरस्वती मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से विद्या और बुद्धि की प्राप्ती होगी.