सरकारी क्वार्टर में महिला इंस्पेक्टर के साथ पकड़ा गया थानेदार, पत्नी और बेटों ने कमरे से खींचकर पीटा, वीडियो हो गया वायरल

सरकारी क्वार्टर में महिला इंस्पेक्टर के साथ पकड़ा गया थानेदार, पत्नी और बेटों ने कमरे से खींचकर पीटा, वीडियो हो गया वायरल

DESK: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक महिला इंस्पेक्टर सरकारी क्वार्टर के कमरे में थानेदार के साथ पकड़ी गई है। महिला इंस्पेक्टर थानेदार के साथ कमरे में मौजूद थी, तभी थानेदार की पत्नी अपने बेटे और परिजनों के साथ वहां पहुंच गई और दोनों को रंगेहाथ धर दबोचा। इसके बाद जो ड्रामा हुआ उसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।


दरअसल, पूरा मामला रकाबगंज थाना परिसर का है, जहां स्थित सरकारी आवास में महिला इंस्पेक्टर मुजफ्फरनगर में तैनात थानेदार के साथ पकड़ी गई। बताया जा रहा है कि रकाबगंज थाने में तैनात शैली राणा का सरकारी आवास थाना परिसर में ही है। शैली राणा अपने आवास में अकेले रहती है। शनिवार की शाम दो महिलाओं के साथ कुछ लोग वहां पहुंच गए और सीधे शैली राणा के आवास पर पहुंच गए।


दोनों महिलाएं और युवक सरकारी आवास के कमरे में पहुंच गए और महिला इंस्पेक्टर को  थानेदार के साथ धर दबोचा। दोनों को कमरे से खींचकर बाहर निकाला और युवकों ने पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।


थानेदार और महिला इंस्पेक्टर के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। थानेदार की पत्नी को पति के चरित्र पर पहले से शक था। थानेदार ने पत्नी से प्रयागराज जाने की बात कहकर घर से निकला था और प्रयागराज जाने के बजाए वह आगरा पहुंच गया। शक होने पर थानेदार की पत्नी भी अपने तीन बेटों के साथ आगरा पहुंच गई और दोनों को रंगेहाथ धर दबोचा।