1st Bihar Published by: Updated Thu, 28 Jan 2021 01:40:19 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : धान अधिप्राप्ति को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक के दौरान बड़ा फैसला किया है. फर्स्ट बिहार ने पहले ही खबर बताई थी कि सरकार धान अधिप्राप्ति की समय सीमा को बढ़ा सकती है और अब इस संबंध में फैसला ले लिया गया है. 31 जनवरी को खत्म हो रही धान अधिप्राप्ति की समय सीमा बढ़ाकर 21 फरवरी कर दी गई है.
आपको बता दें कि पहले से निर्धारित तारीख तक धान की खरीदारी नहीं होने की वजह से किसानों ने सरकार से धान अधिप्राप्ति की अंतिम तारीख को बढ़ाने की मांग की थी जिसके बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभागीय मंत्री विजेंद्र यादव, मुख्य सचिव दीपक कुमार समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर समय सीमा को 21 फरवरी तक बढ़ा दिया है.
गौरतलब है कि बिहार में कई जिलों में किसानों को ठंड के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कड़ाके की ठंड के कारण धान की कटाई में देरी होने और फसल में नमी होने के कारण पैक्स द्वारा उसे खरीदने से इंकार किये जाने के बाद लाखों किसान बड़ी मुश्किल में हैं. धान की खरीद नहीं होने से किसानों को आर्थिक और कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही है. ऐसे में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने भी सरकार से आग्रह किया है कि धान अधिप्राप्ति की तारीख 31 जनवरी 2021 से बढ़ा दी जाए जिसके बाद सरकार ने यह बड़ा फैसला लेकर किसानों को राहत दी है.