शारीरिक अनुदेशकों को नीतीश सरकार की बड़ी सौगात, अनुदेशकों मिलेगा 8000 मानदेय

शारीरिक अनुदेशकों को नीतीश सरकार की बड़ी सौगात, अनुदेशकों मिलेगा 8000 मानदेय

PATNA : इस वक्त खबर आ रही है कि नीतीश सरकार ने शारीरिक अनुदेशकों को बड़ी सौगात देने का फैसला लिया है. नीतीश सरकार राज्य के प्रारंभिक स्कूल में तैनात शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशकों को 8 हजार रुपये मानदेय देने जा रही है. बता दें सरकार ने प्रति सालाना 200 रुपये की वेतनवृद्धि देने की भी बात कही है.


आपको बता दें शिक्षा विभाग के उपसचिव अरशद फिरोज ने इस मामला में अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक नियुक्ति की गाइडलाइन जारी कर दी गई है. जल्द ही इन पदों पर आरक्षण रोस्टर क्लियरेंस होने के बाद ही पोस्टिंग का शेड्यूल जारी किया जाएगा. जिन विद्यालयों में 100 से अधिक छात्र ऐसे हैं जिनका एडमिशन आरटीई के जरिए हुआ है. वहां शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक की बहाली की जाएगी. इसको लेकर 8386 राजकीयकृत प्रारंभिक स्कूलों में एक-एक अनुदेशक के पद से 22 अक्टूबर 2021 के आदेश से होगी. 


जानकारी के अनुसार बता दें नियुक्ति के संबंध में समय सारणी और कैलेंडर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय तैयार किया जाएगा. डीईओ नियोजन इकाई को पर आवंटित करते हुए डीएम से आरक्षण रोस्टर क्लियर कराकर नियोजन इकाई को कोटिवार रिक्त की सूचना देंगे. जहां सरकार नियुक्ति और मानदेय को लेकर दावे कर रही है, वहीं नियुक्ति के लिए दिंसबर 2019 को बीएसईबी की योग्यता परीक्षा में पास हुए 3523 अभ्यर्थी अभी तक अपनी नियुक्ति की राह जोह रहे हैं.