शरद पवार से मिले नीतीश, आज शाम दिल्ली से लौटेंगे पटना

शरद पवार से मिले नीतीश, आज शाम दिल्ली से लौटेंगे पटना

DELHI: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं। विपक्षी एकता की मुहिम के तहत उन्होंने कई नेताओं से मुलाकात की। ओमप्रकाश चौटाला, सपा के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल,माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा के महासचिव डी. राजा एवं राहुल गांधी से मिले और भाजपा को हराने का इंडिया मॉडल दिया। आज तीसरे दिन भी विपक्षी पार्टी के नेताओं से नीतीश कुमार मिले। विपक्षी एकता की मुहिम के तहत नीतीश आज CPI ML के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से मिले। आज शाम तक सीएम नीतीश पटना लौटेंगे। 


दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार में जो प्रयोग किया गया वो देश में भी हो सकता है। नरेन्द्र मोदी के सामने चेहरे के तौर पर आम लोग होंगे और देश के लोग होंगे। लोकतंत्र को बचाने के लिए सब साथ आएंगे। वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम बनने की उनकी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है।


हर मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने सफाई दी है कि वे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं होंगे। वे केवल एक ही मिशन से दिल्ली आए हैं और फिलहाल वे विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में जुटे हुए हैं। वहीं, नीतीश कुमार और दीपांकर भट्टाचार्य की मुलाक़ात भी काफी ख़ास रही है। फिलहाल लोग ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि नीतीश कुमार और दीपांकर भट्टाचार्य के बीच क्या बातचीत हुई और उनके बीच सहमति बनी या नहीं।