शराबबंदी वाले राज्य में पुलिसवालों ने की शराब पार्टी, सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल गिरफ्तार

शराबबंदी वाले राज्य में पुलिसवालों ने की शराब पार्टी, सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल गिरफ्तार

DESK: शराबबंदी के बावजूद लोग शराब का सेवन कर रहे हैं। खुद पुलिसकर्मी इस कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। शराब पार्टी करते एक सब इंस्पेक्टर और तीन कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल चारों को थाने लाया गया है जहां मेडिकल जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। 


मामला गुजरात के अतुल इलाके का है जहां अभी जहरीली शराब पीने से मौत का मामला अभी थमा भी नहीं हुआ था कि चार पुलिसवालों को शराब पार्टी करते दबोचा गया। सभी पुलिसकर्मियों की मेडिकल जांच की जा रही है। जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद सभी पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 


गौरतलब है कि गुजरात के बोटाद जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 37 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वही 70 से अधिक लोग बीमार है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहरीली शराब से मौत मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।