DELHI: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह कांग्रेस पर जमकर बरसे। कहा कि कांग्रेस संविधान के लिए सबसे बड़ा खतरा है।
इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आज उन्होंने संसद में जो भाषण दिया और चुनावी रैलियों में जो वो भाषण देते थे। दोनों को मिलाकर देखा जाए तो लगेगा कि यह भाषण राष्ट्रपति के अभिभाषण पर नहीं बल्कि पब्लिक मीटिंग में दिया गया हो।
उन्होंने आगे कहा कि गरीबी हटाओ, देश बचाओ कांग्रेस पार्टी का नारा था। जनता ने जिस पर भरोसा किया और पूर्ण बहुमत दिया। लेकिन तीन साल में ही देश में कांग्रेस ने आपातकाल घोषित कर दिया। हम सभी को उठाकर जेल में डाल दिया गया। आज कांग्रेस पार्टी के नेता संविधान की कॉपी लेकर संसद में आ रहे हैं। जिस पार्टी ने देश के संविधान को चकनाचूर किया उसे संविधान लेकर संसद में आने का हक नहीं है। आपातकाल को कलंकित करने वालों में कांग्रेस का नाम इतिहास में लिखा जाएगा।