संसद में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा, दोनों सदनों में भारी हंगामें के आसार

संसद में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा, दोनों सदनों में भारी हंगामें के आसार

DELHI: लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा कराई जाएगी। बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरूआत करेंगे। दो जुलाई को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी इसपर जवाब देंगे।


दरअसल, बीते 27 जून को संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण हुआ था। राष्ट्रपति ने दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में आगामी पांच साल में सरकार के रोडमैप की जानकारी सदन को दी थी और कहा था कि केंद्र की सरकार सभी क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है।


संसद में आज राष्ट्रपति की अभिभाषण पर चर्चा होगी। कल यानी दो जुलाई को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी इसपर जवाब देंगे हालांकि इस बीच लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। 


नीट पेपर लीक, महंगाई समेत अन्य मुद्दों पर सदन में हंगामें के आसार हैं। कांग्रेस ने आरक्षण की सीमा को 50 फीसदी से बढ़ाने के लिए कानून लाने की मांग सरकार से की थी, कांग्रेस आज अपनी मांग को सदन के समक्ष रख सकती है।