सांसद के बॉडीगार्ड की पिस्टल छीन ली, बाढ़ में बदमाशों की दबंगई

सांसद के बॉडीगार्ड की पिस्टल छीन ली, बाढ़ में बदमाशों की दबंगई

PATNA : बॉडीगार्ड का काम खास लोगों को सुरक्षा देना होता है। इसके लिए बॉडीगार्ड को हथियार भी दिया जाता है लेकिन बिहार में एक सांसद के बॉडीगार्ड की पिस्टल बदमाशों ने छीन ली। जी हां, नालंदा सांसद के बॉडीगार्ड का पिस्टल एक बदमाश ने छिन लिया। घटना बाढ़ इलाके में हुई। इसकी सूचना के बाद पुलिस महकमे मे हड़कंप मच गया। राहत की बात यह रही कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महज एक घंटे मे छीने गए पिस्टल को बरामद कर लिया। 


हालांकि जिस बदमाश ने पिस्टल छीनी उसकी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया सांसद के बॉडीगार्ड धनंजय कुमार का कहना है कि उसके किसी क रिश्तेदार की मौत हो गई थी। उसी के में शामिल होने के लिए वह बाढ़ के मुक्तिधाम सिविल ड्रेस में अपने पिस्टल के साथ आया था। इसी बीच एक व्यक्ति से किसी बात को इस लेकर तू तू मैं मैं हो गई। जिसके बाद बदमाश ने धनंजय का पिस्टल छिन लिया और मौके से फरार हो गया।


हालांकि बॉडीगार्ड ने कुछ दूर तक उसका पीछा भी किया लेकिन उसका कोई अतापता नहीं चला। जिसके बाद घटना की सूचना धनंजय ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस महकमे मे हड़कंप मच गया। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद बाढ़ के थानेदार संजीत कुमार खुद उमानाथ घाट के समीप पहुंचे। घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। मौके पर लोगों से बातचीत के बाद थानाध्यक्ष ने आरोपी के घर पर छापेमारी की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के कई परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगे। इसी बीच आरोपी के घर से पिस्टल बरामद कर लिया गया। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।