PATNA: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। संजय जायसवाल ने तेजस्वी की तुलना औरंगजेब से करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष पूरी तरह औरंगजेब के रास्ते पर ही चल रहे हैं।
जिस प्रकार औरंगजेब ने अपने बड़े भाई दारा शिकोह को समाप्त कर दिया था उसी प्रकार वे भी अपने बड़े भाई को राजनीतिक रूप से समाप्त करने में लगे हैं। अब उनकी नजरे आगरा के किले में बंद शाहजहां पर टिकी हुई है। वही यह भी कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 4 साल कारावास झेलने के बाद बेल पर छूटे हैं पर सत्ता की लालच में ना उनकी उम्र का लिहाज कर रहे हैं और ना ही बीमारी का।
तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार के दौरान तारापुर के एक गांव में मछली पकड़ते नजर आए थे। यहां एक छोटी सी मछली को पकड़ने के बाद खुश तेजस्वी ने कहा अभी छोटी मछली पकड़ी है सरकार में आने के बाद बड़ी मछली को पकड़ेंगे। इस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ने मछली के बहाने सीधे-सीधे यह कह दिया है कि अगर तेजस्वी जी कभी जीवन में सत्ता में गलती से आ गए तो सबसे पहले बिहार की सबसे बड़ी मछली यानी 1000 करोड़ का घोटाला करने वाले अपने पिताजी को सबसे पहले जेल में बंद करेंगे क्योंकि बिहार में उनके पिताजी से बड़ी घोटालेवाली मछली न कभी हुई है और ना कभी होगी।
संजय जायसवाल ने यह भी कहा कि PM नरेंद्र मोदी द्वारा जनधन खाता, आधार और मोबाइल को जोड़ देने के कारण भविष्य में कोई भी चारा घोटाला से ज्यादा बड़ा घोटाला कर नहीं पाएगा। वैसे भी बड़े भाई कह रहे हैं कि एक साजिश के तहत उनके पिताजी को दिल्ली में रखा गया है और बिहार नहीं आने दिया जा रहा है।
तेजस्वी के मछली पकड़ने पर संजय जायसवाल ने कहा कि पटना में भी जहां रेलवे घोटाले की जमीन पर बिहार का सबसे बड़ा मॉल बन रहा था वहां भी अब मछलियां ही तैर रही हैं। तेजस्वी जी चाहे तो कम से कम अपने सपने के बिहार के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल वाले स्थान पर जाकर भी मछली पकड़ सकते हैं।
बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने कहा कि यदि कुछ शर्म बाकी हो तो जिन गरीबों का रेलवे के चतुर्थ श्रेणी में नौकरी के नाम पर छपरा में जमीनें ली गई हैं उन्हें उनका जमीन लौटा दें। वे बेचारे पूर्व केंद्रीय मंत्रियों की तरह अमीर नहीं है जो शौक से गोपालगंज से लेकर पटना तक के मकान एक छोटे बच्चे के नाम गिफ्ट कर दें।