PATNA : बिहार में दूसरे चरण के लिए जिन सीटों पर चुनाव होना है उसके लिए नामांकन शुक्रवार तक जारी रहेगा। 16 अक्टूबर को नामांकन के आखिरी दिन तक हर पार्टी अपने बागी उम्मीदवारों को मनाने में जुटी हुई है। मनेर विधानसभा सीट पर भी बीजेपी के बागी नेता जीवन कुमार ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है और वह शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
बीजेपी ने मनेर सीट से निखिल आनंद को उम्मीदवार बनाया है। निखिल यादव जाति से आते हैं लेकिन मनेर में बीजेपी से जुड़े कार्यकर्ताओं की मांग है कि यहां यादव की बजाय ओबीसी से किसी कैंडिडेट को मैदान में उतारा जाय। इस सीट पर आरजेडी का लंबे अरसे से कब्जा रहा है और आरजेडी के यादव कैंडिडेट के खिलाफ बीजेपी ने अबतक हमेशा इसी तबके का उम्मीदवार दिया है लेकिन उसे जीत नसीब नहीं हुई है।
जीवन कुमार स्थानीय लोगों की मांग पर निर्दलीय मैदान में उतरने का मन बना चुके हैं। हालांकि उनको मनाने का दौर जारी है। बीजेपी से लेकर संघ तक से जुड़े लोग उन्हें चुनाव नहीं लड़ने को कह रहे हैं ऐसा सूत्र बता रहे हैं। बावजूद जीवन कुमार जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। वैश्य समुदाय से आने वाले जीवन कुमार ने कहा है कि जनता के आदेश का पालन करते हुए वह चुनाव लड़ेंगे।