PATNA : राजधानी पटना से इस वक़्त की ताजा खबर सामने आ रही है जहां संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत हो जाने से सनसनी मच गई है. घटना फतुहां थाना के रुकुनपुर गांव की बताई जा रही है.
मृतका के परिजनों ने पति पर गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. मृतका के गले पर निशान भी मिले हैं. वहीं महिला की मौत के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग घर से फरार बताये जा रहे हैं.
परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.