MUNGER: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की मटन पार्टी में कार्यकर्ताओं के बीच शराब बांटने की बात कहने वाले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जेडीयू के प्रदेश सचिव संतोष सहनी द्वारा मुंगेर कोर्ट में दायर परिवाद पत्र पर सोमवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने संतो। सहनी का बयान दर्ज करते हुए 5 जून को सुनवाई की अगली तिथि निर्धारित की है। 5 जून को सुनवाई के बाद कोर्ट सम्राट चौधरी को समन भेज सकता है।
दरअसल, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर सांसद ललन सिंह ने बीते 14 मई को मुंगेर के पोलो मैदान में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के लिए मटन पार्टी का आयोजन किया था। इस आयोजन को लेकर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अपने एक बयान में कहा था कि जेडीयू के लोग अभी से ही वोट के लिए भोज भात और दारू की व्यवस्था में जुटे हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि ललन सिंह की मटन पार्टी में कार्यकर्ताओं के बीच शराब बांटी गई।
सम्राट चौधरी के इस बयान पर जेडीयू ने कड़ी आपत्ति जताई। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को दो दिनों का अल्टीमेटम दे दिया था और कहा था कि दो दिनों के भीतर सम्राट चौधरी अगर यह साबित नहीं कर पाते हैं कि मटन पार्टी में शराब बांटी गई है तो जेडीयू उनके खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कराएगी। इसी बीच जेडीयू के मुंगेर जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल की ओर से सम्राट चौधरी को लीगल नोटिस भेजा गया और कहा कि 15 दिनों के अंदर वे सबूत पेश करें, वर्ना उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
इसी बीच जेडीयू के प्रदेश सचिव संतोष सहनी ने मुंगेर की कोर्ट में सम्राट चौधरी के खिलाफ कंप्लेन केस दर्ज करा दिया। इस मामले में तारापुर के जेडीयू विधायक समेत कुल 22 लोगों को गवाह बनाया गया है। इस केस में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को अभियुक्त बनाया गया।सोमवार को मामले पर कोर्ट में सुनवाई हुई और वादी संतोष सहनी का बयान कोर्ट में दर्ज हुआ। कहा जा रहा है कि इस मामले को लेकर पांच जून को होने वाली सुनवाई के बाद कोर्ट सम्राट चौधरी को समन जारी करेंगा। ऐसे में सम्राट चौधरी की मुश्किलें बढ़नी नजर आ रही हैं।