समस्तीपुर में शराब से मौत मामले में थाना प्रभारी को शो-कॉज, जांच टीम गठित

1st Bihar Published by: Updated Sun, 12 Dec 2021 01:15:57 PM IST

समस्तीपुर में शराब से मौत मामले में थाना प्रभारी को शो-कॉज, जांच टीम गठित

- फ़ोटो

SAMASTIPUR : समस्तीपुर में जहरीली शराब से मौत मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है. इस मामले में थाना प्रभारी पर गाज गिरी है. प्रभारी श्याम बिहारी चौधरी को शोकॉज नोटस दिया गया है. उस समय थाना प्रभारी विशाल कुमार छुट्टी पर थे. अब तक इस मामले में मृतक के चाचा के बयान पर तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.


बता दें कि समस्तीपुर में बीते दिनों शराब पीने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. घटना शिवाजी नगर प्रखंड के बहेरी थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव की थी. ये सभी लोग शादी समारोह में शराब पीये थे. परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि यह सभी जहरीली शराब पीने से हुआ. 


घटना के बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया. मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी ने पूरी घटना की जानकारी ली. पूरे मामले की जांच की गई. अब इस मामले में प्रभारी पर गाज गिरी है.