RLSP नेता को अपराधियों ने मारी गोली, कुशवाहा की पार्टी के नेता लगातार निशाने पर

RLSP नेता को अपराधियों ने मारी गोली, कुशवाहा की पार्टी के नेता लगातार निशाने पर

SAMASTIPUR : समस्तीपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता बिलाल राजा को गोली मार दी है. बिलाल राजा रालोसपा छात्र इकाई के प्रदेश अध्यक्ष है. बाइक पर सवार हमलावरों ने रालोसपा नेता को गोली मारी है. उन्हें इलाज के लिए समस्तीपुर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. 

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात चार की संख्या में आए अपराधी ने रोलसपा नेता बेलाल राजा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. बेलाल राजा को उनके पेट्रोल पंप के पास गोली मारी गई है. गोलीबारी की इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है. 

बता दें कि बिहार में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी के नेता लगातार अपराधियों के निशाने पर हैं. अपराधी रालोसपा नेता पर लगातार हमले कर रहे हैं, जिसमें कई रालोसपा नेता को अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया है.