नेपाल से लाई जा रही 12 किलो चरस बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार पूर्णिया का GD.गोयनका पब्लिक स्कूल हर कसौटी पर खरा उतरा, निरीक्षण टीम ने की सराहना "रस्सी जल जाई लेकिन ऐंठन ना जाए"..बंगला खाली करने को लेकर आरजेडी के विरोध पर गिरिराज सिंह ने कसा तंज रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र नाथ वर्मा के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की नकदी-ज्वेलरी बरामद IAS संजीव हंस के करीबी ठेकेदार रिशुश्री पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 9 ठिकानों पर रेड में 33 लाख कैश बरामद बिहार की 10 लाख महिलाओं को इस दिन मिलेंगे 10-10 हजार रुपये, बाकी लाभार्थियों को कब आएगा पैसा जानिये? PATNA: श्वेत कान्ति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन की जयंती, राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाया गया BIHAR: आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व सांसद अजय निषाद आरोप मुक्त, MP-MLA कोर्ट से 6 साल बाद मिली बड़ी राहत BIHAR: PACS की मांग पर सरकार का सकारात्मक रुख, ब्याज-मुक्त अवधि 2 से 6 माह करने पर विचार एक्शन में BJP विधायक: मिड डे मील में गड़बड़ी को लेकर प्रधानाध्यापक की लगाई फटकार, कहा..मैं भी इसी समाज से आता हूं, बख्शूंगा नहीं
1st Bihar Published by: Updated Sat, 23 Nov 2019 06:41:20 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR : पति, पत्नी और प्रेमी से जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला समस्तीपुर जिले से सामने आया है. दरअसल एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगेहाथ पकड़ा. एक साल पहले पत्नी अपने दो बच्चों को लेकर बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई थी. पति अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ लेकर थाने पहुंचा. जहां दोनों ने जमकर ड्रामेबाजी की. थाने के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने जैसे-तैसे समझा बुझाकर मामले को शांत कराया.
घटना जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके की है. जहां शहर के ओवरब्रिज पर घर से फरार अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ देखकर एक पति ने जमकर हंगामा किया. दोनों को रंगेहाथ पकड़ने के बाद पति अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को लेकर थाने पहुंचा. जहां दोनों ने मिलकर खूब ड्रामेबाजी की. मौका मिलते ही पत्नी थाने से भी फरार हो गई. इसके बाद काफी दूर तक महिला आगे-आगे भागती रही और पीछे-पीछे उसका पति पकड़ो-पकड़ो करते हुए दौड़ता रहा. बाद में पुरुष को शोर मचाते देख ओवरब्रीज के सामने खड़े ट्रैफिक जवानों ने भाग रही महिला को पकड़ लिया. फिर उसे महिला थाना के हवाले किया गया.
पति का कहना है कि प्रेमी के साथ रहने के बावजूद उसकी पत्नी उससे खुराकी के लिए रुपये मांगती है. जिसको लेकर पत्नी ने उस पर केस भी कर रखा है. पति ने कहा कि हमेशा धमकी देकर पैसे वसूलने का दबाव बनती रहती है. एक साल पहले दो बच्चों को लेकर पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई थी. बहरहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पत्नी को महिला थाने में रखा गया है.