SAMASTIPUR : इस वक्त की बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधी पुलिस को चैलेंज करते हुए लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस उनको पकड़ भी नहीं पा रही है.
ताजा मामला जिले के सिंधिया के सलहा की है, जहां बेखौफ अपराधियों ने किराना कारोबारी को गोली मार दी है. कारोबारी को गोली मारने के बाद अपराधी मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए.
गंभीर रुप से घायल कारोबारी को इलाज के लिए दरभंगा के DMCH में भर्ती कराया गया है,जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.