SAMASTIPUR : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है समस्तीपुर से जहां अपराधियों ने एक शख्स का मर्डर कर दिया. सरेआम दिन दहाड़े अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात समस्तीपुर जिले के बंगड़ा थाना इलाके की है. जहां अपराधियों ने एक शख्स का मर्डर कर दिया है. मृतक व्यक्ति की पहचान बंगड़ा थाना के रजवा गांव के रहने वाले लालबाबू राय के रूप में की गई है. मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
हत्या की इस बड़ी वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि युवक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. मामले की तहकीकात जारी है.