कांग्रेस नेता ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो वायरल, DM ने कहा- कड़ी कार्रवाई की जाएगी

कांग्रेस नेता ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो वायरल, DM ने कहा- कड़ी कार्रवाई की जाएगी

SAMASTIPUR :  बिहार में हर्ष फायरिंग की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. शादी समारोहों में लगातार हो रही हर्ष फायरिंग की वजह से कई जगहों पर मौतें भी हो चुकी है. लेकिन पुलिस उस पर अंकुश लगाने में असमर्थ दिख रही है. ताज़ा मामला समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है, जहां विवाह पंडाल में खुले आम फायरिंग की जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. डीएम ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है.


सोशल मीडिया में वायरल वीडियो समस्तीपुर प्रखंड के शंभुपट्टी का बताया जा रहा है, जिसमें पूर्व जिला परिषद सदस्य सह कांग्रेस नेता अनुपम कुमार उर्फ हीरा सिंह और अन्य लोग शादी पंडाल में फायरिंग करते नज़र आ रहे हैं. हालांकि फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है कि यह कब का वीडियो है. लेकिन वेशभूषा से यह इसी सर्दी के महीने का ही वीडियो लगता है. अब देखना होगा कि इस वायरल वीडियो पर पुलिस कितनी सख्त कदम उठाती है या फिर ठंडे बस्ते में मामला सिमट कर रह जाता है. 


बता दें कि इससे पहले नवंबर माह के 21 तारीख को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक सांस्कृतिक समारोह में हर्ष फायरिंग हुई थी. वहीं 24 नवंबर को मोहिउद्दीन नगर में एक ऑर्केस्ट्रा में हुए हर्ष फायरिंग का शिकार नर्तकी बनी थी. नर्तकी के बांह में गोली लगी थी. जिसके बाद काफी हो हंगामा भी हुआ था. इसके बावजूद जिले में हर्ष फायरिंग करने वालों पर कठोर कार्रवाई नहीं हो सका.