SAMASTIPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है जहां बेम विस्फोट में तीन बच्चे जख्मी हो गए हैं. इस वक्त घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है. तीनों बच्चों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना इलाके की है. जहां हसनपुर गांव के जोकिया चौर में बम धमाका हुआ है. इस धमाके में तीन बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जख्मियों की पहचान अनील रजक की बेटी पिंकी कुमारी (12), दिनेश रजक के बेटे अंकुश कुमार (12) और कूसो महतो के बेटे आदित्य कुमार (10) के रूप में की गई है. स्थानीय सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद बच्चों को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भेजा गया है.
इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. मिली जानकारी के मुताबिक बकरी चराने के दौरान मासूम बच्चे हथगोले को खिलौना समझ कर अपने हाथों में लेकर खेल रहे थे. इस दौरान एक बच्चे ने सुतली खोलने का प्रयास किया. सुटली कहते ही जोरदार धमका हुआ और बच्चे लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े. घटना को लेकर हसनपुर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि घटनास्थल का जायजा लेने पर यह स्पष्ट हुआ है कि सुतली बम के फटने से ही तीनों बच्चे घायल हुए हैं. बम कहां से आया और किसने छिपाकर रखा था. इसको लेकर छानबीन की जा रही है. आस पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.