समस्तीपुर में फाइनेंस कर्मी को मारी गोली, लूटपाट के दौरान गोली मारकर अपराधी फरार

समस्तीपुर में फाइनेंस कर्मी को मारी गोली, लूटपाट के दौरान गोली मारकर अपराधी फरार

SAMASTIPUR : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है समस्तीपुर से जहां अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी को गोली मार दी. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना इलाके की है. जहां बलभद्रपुर गांव में अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी को गोली मार दी. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. गोली लगने के कारण फाइनेंस कर्मी गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. उसे इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी फाइनेंस कर्मी की पहचान राकेश ठाकुर के रूप में की गई है. जो मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना के गंगिया गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. 


घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. जख्मी फाइनेंस कर्मी के मुताबिक वह बाइक से जा रहा था. इस दौरान लूटपाट की नियत से कुछ अपराधियों ने उसे घेर लिया. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी. उजियारपुर थानाध्यक्ष के मुताबिक गोली पैर में लगी हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.