समस्तीपुर में LIC ऑफिस से दिनदहाड़े 12 लाख की लूट, गार्ड को पीटकर राइफल भी ले भागे लुटेरे

1st Bihar Published by: Ramesh Rai Updated Mon, 20 Jan 2020 02:24:09 PM IST

समस्तीपुर में LIC ऑफिस से दिनदहाड़े 12 लाख की लूट, गार्ड को पीटकर राइफल भी ले भागे लुटेरे

- फ़ोटो

SAMASTIPUR : बिहार के समस्तीपुर में इन दिनों अपराधियों ने तांडव मचा रखा है. अपराधियों ने एक बार फिर से दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए समस्तीपुर पुलिस को चुनौती दी है. अपराधी LIC ऑफिस से 12 लाख लूटकर फरार हो गए. इतना ही नहीं, अपराधी ऑफिस के गार्ड के साथ मारपीट कर उसका राइफल भी लेकर भाग गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात समस्तीपुर शहर के पटोरी बाजार की है. जहां एलआईसी की शाखा में घुसकर अपराधियों ने करीब 12 लाख रुपए की लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधी प्राइवेट एजेंसी के गार्ड की राइफल भी लेकर भाग गए. मिली जानकारी के मुताबिक लूट का विरोध करने पहुंचे गार्ड के साथ अपराधियों ने मारपीट भी की. राइफल की बट से उन्होंने गार्ड को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया.


बीच बाजार में दिनदहाड़े हुई इस बड़ी लूट से पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़ा हो रहे हैं. बताया गया है कि 10 से 12 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया. कुछ अपराधी ब्रांच के अंदर और कुछ अपराधी बाहर खड़े थे. बाहर अपराधी ग्राहकों को भी गन पॉइंट पर लेकर धमका रहे थे. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बता दें कि 17 जनवरी को भी अपराधियों ने चकमेहसी थाना के सैदपुर स्थित भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से 17 लाख रुपए की लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था.