SAMASTIPUR: इस वक्त की बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है. यहां पर अपराधियों ने मॉर्निंग वाक के दौरान एक ठेकेदार का अपहरण कर लिया है. घटना समस्तीपुर के पीएनटी कॉलोनी की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि PWD के ठेकेदार विंदेश्वरी आज सुबह मॉर्निंग वाक कर रहे थे. इस दौरान ही स्कॉर्पियो से आए अपराधियों ने अगवा कर लिया है. आसपास के लोगों ने देखा को पुलिस को सूचना दी.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. कई जगहों पर जांच की जा रही है. वही, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है,. किसी अनहोनी के डर से परिजनों में डर का माहौल बना हुआ है.