DESK: बॉलीबुड के सुपर स्टार सलमान खान को पिछले महीने गैंगस्टर बिश्नोई गैंग की धमकी मिली थी। जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी। पहले उन्हें X कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई थी जिसे बढ़ाकर Y प्लस कर दी गयी है।
बता दें कि कुछ महीने पहले सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद बॉलीवुड के दबंग खान की सुरक्षा एक्स कैटेगरी कर दी गयी थी। सलमान की सेफ्टी को लेकर उन्हे वाई प्लस कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गयी है।
सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिल चुकी है। पिछले दिनों धमकी भरा पत्र मिलने के बाद राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। सलमान खान को अब सभी राज्यों में सुरक्षा दी जाएगी। वे जहां भी जाएंगे उनके साथ हथियारों से लैस दो जवान हमेशा साथ रहेंगे। यही नहीं दो सुरक्षा गार्ड्स उनके घर पर भी तैनात रहेंगे।