सलमान का नया फरमान,फिल्म के सेट पर मोबाइल फोन बैन

सलमान का नया फरमान,फिल्म के सेट पर मोबाइल फोन बैन

DESK: बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान दबंग स्टार सलमान खान अजीबोगरीब कारनामे करते नजर आ रहे हैं. कभी फिल्म सेट से तस्वीर लीक होने की खबर से तो कभी कैमरें में कैद सलमान खान की हरकतों से फिल्म इन दिनों सुर्ख़ियों में है.एक बार फिर फिल्म को लेकर एक और हैरान कर देने वाली खबर आ रही है सलमान खान ने फिल्म के सेट पर मोबाइल फोन बैन करने का सख्त ऑर्डर जारी किया है. दरअसल ऐसा करने की वजह है फिल्म की प्राइवेसी. फिल्म मेकर्स को फिल्म का कुछ सीन लिक होने का डर सता रहा है क्योंकि आए दिन फिल्म के सेट से इस मोस्ट अवेटेड फिल्म से जुड़ी तस्वीरें और अहम वीडियोज लीक हो रहे हैं.जिसके चलते टीम ने मिलकर सेट पर मोबाइल बैन करने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान का लुक सामने आने के बाद है अब फिल्म मेकर्स महेश मांजरेकर की बेटी साई मांजरेकर के लुक को छिपाना चाहते हैं. साई मांजरेकर की यह पहली फिल्म होगी  जिससे वह डेब्यू करने वाली है