साले की शादी में मनमाफिक कपड़ा नहीं मिलने से नाराज था जीजा, ससुरालवालों ने कर दी हत्या

साले की शादी में मनमाफिक कपड़ा नहीं मिलने से नाराज था जीजा, ससुरालवालों ने कर दी हत्या

KATIHAR: कटिहार में ससुरालवालों ने दामाद की हत्या कर दी और लाश को शौचालय में छिपा दिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि साले की शादी में मनपसंद कपड़ा नहीं मिलने से दामाद नाराज था। महज कपड़े की बात को लेकर ससुरालवालों ने दामाद की निर्मम हत्या कर दी। घटना का कारण सुनकर इलाके के लोग भी सकते में हैं। 


कटिहार के आजमनगर थाना क्षेत्र के मंसुरिया गांव में साले की शादी मे मनपसंद कपड़ा नहीं मिलने से नाराज दामाद की ससुरालवालों द्वारा हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दामाद की हत्या के बाद लाश को शौचालय की टंकी में डालकर ससुरालवालों ने छिपा दिया था। मृतक की पहचान आजमनगर थाना क्षेत्र के जलकी पंचायत के गझोट गांव निवासी मो. सब्बीर आलम के बेटे नाहिद के रूप में की गयी है। नाहिद की शादी सबेरा खातून के साथ हुई थी। 


सबेरा खातून की भाई की शादी में पति नाहिद के साथ अपने मायके मंसुरिया आई हुई थी। मृतक की मां नहेदा खातून की माने तो अपने साले की शादी में मनपसंद कपड़ा नहीं मिलने से नाहिद नाराज था। जिसे लेकर मामूली विवाद हुआ था। इसी मामले को लेकर पत्नी, ससुर, साला सहित दर्जनों लोगों ने मिलकर नाहिद की निर्मम हत्या कर दी औऱ शव को छिपाने के मकसद से शौचालय की टंकी में डाल दिया। मृतक की मां के बयान पर ससुराल पक्ष के दर्जनों लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।


हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। आजमनगर थानाध्यक्ष मानुतोष कुमार ने बताया कि हत्या के बाद शव को शौचालय की टंकी में छिपाकर रखा गया था। फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया है। मृतक की मां के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।