शाहरुख हत्याकांड का पटना पुलिस ने किया खुलासा, सुपारी किलर्स ने किया था गर्दनीबाग में मर्डर

शाहरुख हत्याकांड का पटना पुलिस ने किया खुलासा, सुपारी किलर्स ने किया था गर्दनीबाग में मर्डर

PATNA : 11 फरवरी को गर्दनीबाग में शाहरुख की हत्या चार सुपारी किलर्स ने की थी। पटना पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने आज सरफराज उर्फ शाहरुख की हत्या में शामिल चार अपराधियों को पकड़े जाने के बाद पूरे मामले का खुलासा किया।


एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से हत्या में इस्तेमाल किए गये तीन पिस्टल और एक कट्टा को भी बरामद किया गया है। उन्होनें बताया कि आजाद नाम का अपराधी इस मामले का मुख्य अभियुक्त है जो पीरबहोर का रहना वाला है। आजाद पटना के संजय पासवान हत्याकांड का भी मुख्य अभियुक्त रहा है उसने कारगिल चौक पर दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।वहीं इस मामले में अन्य तीन अपराधी धीरज कुमार, मुन्ना मलिक और इमरान  उर्फ पप्पू को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


एसएसपी ने बताया कि चितकोहरा के पास इन अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार पप्पू  ही मृतक शाहरुख  को अपने साथ लेकर गया था। चार अपराधी पहले से वहां मौजूद थे सभी के हाथों में हथियार थे। शाहरुख के वहां पहुंचते ही सभी ने साथ मिलकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। मौका-ए-वारदात पर ही शाहरुख ने दम तोड़ दिया था। उन्होनें बताया कि मृतक शाहरुख भी आपराधिक वारदातो में संलिप्त रहा था।एसएसपी ने बताया कि तीन अभियुक्तों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है जबकि एक अन्य को पटना से गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस मामले का एक और अभियुक्त फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।